दक्षिण एशिया में बेरोज़गारी की चुनौती अलग-अलग देशों में भिन्न रूपों में सामने आ रही है, लेकिन इसके पीछे संरचनात्मक विफलताएँ लगभग समान हैं। भारत में समस्या का पैमाना बेरोज़गारी रहित विकास (जॉबलेस ग्रोथ) के जोखिम को बढ़ा देता है; पाकिस्तान की अस्थिरता युवाओं के मोहभंग को गहरा करती है; श्रीलंका में शिक्षित बेरोज़गारी लंबे समय से चली आ रही नीतिगत…
